भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के लोगों को आरोपित बनाते हुए विवि थाने में शनिवार को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 25 सितंबर को अभाविप के कुणाल पांडेय और हैप्पी आनंद भारद्वाज 15-20 की संख्या में बिना सूचना पहुंचे। इसके बाद प्रशासनिक भवन में नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। कार्यालय के सभी कर्मियों को बाहर निकाल दिया। साथ ही मुख्य द्वार का गेट बंद कर दिया। इसी बीच छात्र राजद के लालू यादव के नेतृत्व में 10-15 कार्यकर्ता विवि परिसर पहुंचे। दोनों संगठनों के बीच जमकर लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी। पूरा विवि ...