भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के ऑडिटोरियम में लगातार चोरी हो रहे मामले को लेकर सोमवार को केस दर्ज करने के लिए विवि थाने में आवेदन दिया गया है। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा ने केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया गया है। मामले को लेकर विवि थानेदार बलबीर विलक्षण ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...