भागलपुर, जुलाई 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से टीएमबीयू को पॉलिटिकल साइंस विषय में नौ असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। आयोग ने चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को विश्वविद्यालय का आवंटन कर सूची जारी कर दी है। इससे टीएमबीयू में संबंधित विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। आयोग की सूची के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर मेघा सिंह, प्रीती कुमारी, स्मिता कुमारी, अमित कुमार, जावेद खान, शैलेश आनंद, सुशील कुमार सिंह, विकास कुमार और दीपक कुमार को टीएमबीयू आवंटित किया गया है। टीएमबीयू के रिकार्ड के मुताबिक पॉलिटिकल साइंस विषय में विवि में नियमित शिक्षकों के कुल 14 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों में नौ अतिथि शिक्षक वर्तमान में कार्यरत हैं। जब रिक्ति भेजी गई थी तब नियमित और अतिथि शिक्षकों...