भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) पटना ने पर्यावरण विज्ञान विषय के लिए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को विवि आवंटित कर दिया है। टीएमबीयू को पर्यावरण विज्ञान विषय में 12 असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किए गए हैं। इसकी अधिसूचना आयोग ने जारी कर दी है। बिहार के विवि के लिए कुल 93 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन किया गया है। टीएमबीयू में जिन शिक्षकों की तैनाती होनी है, उसमें अपूर्वा, दीपेश कुमार, पूनम सिंह, पूनम पांडेय, तरन्नुम बानो, कुमार आनंदम, नील कमल, सोनी कुमारी, अंतर्यामी कुमार अधीश्वर, सोनालिका और रमेश कुमार शामिल हैं। इनका डोजियर शिक्षा विभाग से विवि को मिलने के बाद काउंसिलिंग, दस्तावेज सत्यापन और पोस्टिंग की प्रक्रिया होगी। हालांकि आयोग से होम साइंस विषय में भी शिक्षकों का आवंटन हुआ था। सात श...