भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में 94 असिस्टेंट प्रोफेसरों के प्रोन्नति की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है। अब वे सीनियर स्केल में प्रोन्नत हो गए हैं। 108 आवेदकों में 94 आवेदकों को प्रोन्नति दी गई है। इसमें से 14 लोगों को प्रोन्नति नहीं मिली है। इन 14 में कुछ ऐसे असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जिनकी शोध पत्रों की जांच के लिए संबंधित संस्था को लिखा गया था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है। इस कारण उनकी प्रोन्नति रोकी गई है। शोध पत्र का प्रकाशन यूजीसी केयर लिस्ट या पियर रिव्यूड रिसर्च जर्नल में होना चाहिए। इसको लेकर करीब 30 शिक्षकों से शपथ पत्र मांगा गया था। इसमें ज्यादातर शिक्षकों ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के यहां से शपथ पत्र विवि में दिया था कि उनका शोध पत्र यूजीसी केयर लिस्ट या पियर रिव्यूड रिसर्च जर्न...