भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के 22 बीघा जमीन पर भूमाफिया की नजर थी, लेकिन वे अपने मंसूबे में नाकामयाब हो गए हैं। विवि अपनी जमीन को बचाने में सफल हो रहा है। दरअसल, टीएनबी कॉलेज के सामने अवस्थित जमीन पर भू माफिया ने जमाबंदी का दावा कर रखा था, मामला डीएम कोर्ट में चल रहा था, जिसे खारिज कर दिया गया है। यह विवाद वर्ष 2016 से चल रहा है। अब इस जमीन से जुड़ा एक मामला कोर्ट में टाइटल शूट के रूप में चल रहा है, जो विचाराधीन है। अब डीएम के जमाबंदी खारिज होने के निर्णय को विवि के अधिवक्ता कोर्ट में आधार बनाएंगे। दरअसल, विवि अपनी ही जमीन को लेकर लापरवाह बनी रही। प्रशासन के पास ना तो पर्याप्त दस्तावेज थे और ना ही रसीद अपडेट थी। साथ ही भू माफिया द्वारा जमीन को अपने नाम करने की तैयारी कर ली गई, लेकिन तब सीनेट सदस्य अब सिंडिक...