भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते दस दिनों से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छुट्टियां चल रही थीं। पूरा विश्वविद्यालय बंद था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोर पीछे की खिड़की से सेंट्रल लाइब्रेरी में घुसे और चार दर्जन से अधिक पुराने पंखा समेत करीब दस लाख रुपये का सामान चुरा लिये। चोरी की सनसनीखेज वारदात तब हुई जब सेंट्रल लाइब्रेरी में दरबान ड्यूटी कर रहा था और बगल में विश्वविद्यालय थाने की गश्ती रहती है। मामले की जानकारी हुई तो विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों पर चोरी करने की आशंका जाहिर की। हालांकि विश्वविद्यालय के इस्टेट ऑफिसर व प्रॉक्टर के छुट्टी पर रहने की वजह से गुरुवार को विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई इस चोरी की वारदात का मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। सेंट्रल लाइब्र...