भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के मारवाड़ी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के सीनीयर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार जायसवाल विद्यार्थियों को नि:शुल्क नेट/जेआरएफ की तैयारी कराते हैं। यही नहीं उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के टिप्स भी देते हैं। उनके द्वारा तैयारी कराए गए चार विद्यार्थी बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा जारी राजनीति विज्ञान के अंतिम रूप से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हुए हैं। इसमें डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. स्मिता कुमारी और डॉ. प्रीति कुमारी शामिल हैं। डॉ. जायसवाल विवि के खेल सचिव की भूमिका में भी हैं। उन्होंने सभी नवचयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...