भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के विद्यार्थियों को अब फॉर्म भरने, मूल प्रमाण पत्र, उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी सहित अन्य कार्यों के भुगतान के लिए बैंक जाने के झंझट से शुक्रवार को मुक्ति मिल गई। दरअसल, विवि के कैश काउंटर पर कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने डिजिटल पेमेंट (क्यू आर कोड भुगतान) सुविधा का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस दौरान कैश काउंटर के बाहर कुलपति ने शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह व्यवस्था पूर्णत: विद्यार्थियों की परेशानी को ध्यान में रखकर किया गया है। कुलपति ने कहा कि राजभवन ने भी विवि को डिजिटल पेमेंट को लेकर निर्देश जारी किया है। अब विद्यार्थियों को फॉर्म भरने सहित अन्य कार्यों के लिए लंबी लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी। वे लोग आसानी से क्यू आर कोड क...