भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पूर्व कुलसचिव सह पीजी मनोविज्ञान के वर्तमान हेड डॉ. निरंजन प्रसाद यादव की प्रोन्नति मामले की सोमवार को राजभवन में सुनवाई पूरी हो गई है। शाम 4.00 बजे राजभवन में सुनवाई के लिए कुलपति सहित मामले से जुड़े संबंधित लोग मौजूद थे। यह सुनवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के समक्ष हो रही थी। पहली सुनवाई 12 मई को हुई थी। अब राजभवन अंतिम फैसला लेगा। आरोप लगाने वाले डॉ. राजीव रंजन सिंह के अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार झा ने बताया कि राजभवन में सुनवाई पूरी हो गई है। अंतिम फैसला कुलाधिपति लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ. निरंजन यादव ने भी मामले में अपील की है, कोर्ट का आदेश आने तक राजभवन प्रतीक्षा कर सकता है। दरअसल, सबौर कॉलेज के सेवानि...