भागलपुर, नवम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई शुरू होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 14 नवंबर को मतगणना है। इसके बाद हॉस्टल को खाली करने की योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। हॉस्टल में अवैध कब्जा हटाने के लिए लोगों को चिह्नित किया गया है। इसमें सौ से ज्यादा लोगों का नाम हैं, जो कई वर्षों से विभिन्न हॉस्टलों में जमे हुए हैं। इसकी सूची डीएसडब्ल्यू कार्यालय ने सभी अधीक्षकों से लेकर तैयार की थी। इस सूची को विवि स्तर पर गठित कमेटी के समक्ष रखा गया है। विवि की कमेटी जल्द ही इस मुद्दे पर बैठक करेगी। इसके बाद आगे की रणनीति तय हो जाएगी। कमेटी में सूची पर निर्णय होने के बाद अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रॉक्टर को अधिकृत किया जा सकता है। उन्ह...