भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण टीएमबीयू की समस्याएं बढ़ती जा रही है। लालबाग स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इस कारण छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया है। वार्डन डॉ. इंदू कुमार ने इसके लिए सूचना जारी की है। हॉस्टल खाली करने के निर्देश के बाद सोमवार को काफी संख्या में हॉस्टल की छात्राएं डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह से मिलने पहुंची थी। छात्राएं एक शनिवार को भी इस मुद्दे पर मिलने पहुंची थी, लेकिन एसएम कॉलेज हॉस्टल में शिफ्ट करने की मांग पर किसी तरह का विचार नहीं किया गया। सोमवार को जब छात्राएं पहुंची तो उन्होंने फिर से डीएसडब्ल्यू से जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया। छात्राओं ने कहा कि यदि वे लोग घर जाती हैं तो उनके सामने कक्षा और परीक्षा फॉर्म ...