भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में अवैध प्रवेश रोकने की तैयारी की जा रही है। विद्यार्थी विवि के परीक्षा विभाग में दलाल के चक्कर में ना पड़े, इसके लिए कवायद होगी। इस लेकर परीक्षा विभाग के कर्मियों को आई कार्ड से लैस करने की तैयारी है, ताकि वे लोग परीक्षा विभाग और उसकी गोपनीय शाखाओं में प्रवेश करें तो उनकी पहचान हो सके। इस व्यवस्था के बाद यदि विवि अपने कार्यों से विद्यार्थी आएंगे तो कर्मचारी और दलालों में फर्क कर पाएंगे। दरअसल, जब परीक्षा विभाग में फर्जी अंक पत्र जारी करने का मामला सामने आया था तो छात्रा अंजलि और छात्र मनीष को अंक पत्र परीक्षा विभाग में एक दलाल के माध्यम से ही आरोपित कर्मी संजय कुमार से मिली थी। तब उस छात्रा ने कहा था कि उसे दलाल ने भी खुद को विवि परीक्षा विभाग का कर्मी बताया था,...