भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के नए परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा होंगे। उनके नाम की अधिसूचना राजभवन से जारी कर दी गई है। राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने टीएमबीयू के कुलपति को पत्र दिया है। तीन नामों के पैनल में प्रो. ओझा के नाम पर राजभवन ने अपनी मुहर लगाई है। प्रो. ओझा मूल रूप से बक्सर के रहने वाले हैं। वर्तमान में पूर्णिया विवि के प्रॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वे पूर्णिया विवि के अंतर्गत डीएस कॉलेज कटिहार में केमेस्ट्री के प्रोफेसर हैं। वे ललित नारायण मिथिला विवि में करीब डेढ़ वर्षों तक परीक्षा नियंत्रक रहे हैं। हिंदुस्तान से फोन पर बातचीत में नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओझा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता विद्यार्थियों की समस्या होगी। परीक्षा सत्र नियमित कराने के साथ समय से विद्यार्थि...