भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू से राजभवन को उन कॉलेजों का नाम भेज दिया गया है। जिनका उपयोग लोकसभा चुनाव 2024 में हुआ था। इसमें पीबीएस कॉलेज बांका और मुरारका कॉलेज शामिल हैं। पीबीएस कॉलेज में पूरा सत्र बाधित हुआ था, जबकि मुरारका कॉलेज में 30 दिनों तक कार्य बाधित था। बाकी कॉलेजों का उपयोग नहीं हुआ था। इस संबंध में राजभवन के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने विवि से रिपोर्ट मांगी थी। यह रिपोर्ट सीसीडीसी के माध्यम से भेजी गई है। संभावना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कॉलेजों का उपयोग जरूरी कार्यों के लिए किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...