भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के तीन शिक्षकों को मुंगेर विवि के अंगीभूत कॉलेजों में नियमित प्राचार्य के रूप में तैनात कर दिया गया है। तीनों का चयन बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) के माध्यम से हुआ था। इसमें टीएमबीयू के वर्तमान डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार, टीएमबीयू के पूर्व कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव (वर्तमान में आर्यभट्ट नॉलेज विवि, पटना के कुलसचिव) और मारवाड़ी कॉलेज के डॉ. चंद्रलोक भारती का नाम शामिल है। मुंगेर विवि ने शनिवार को संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें डॉ. बिजेंद्र को मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज, डॉ. निरंजन को डीएसएम कॉलेज, झाझा और डॉ. चंद्र लोक को कोशी कॉलेज खगड़िया का प्राचार्य बनाया गया है। उन लोगों को 15 दिनों के भीतर कॉलेज में योगदान देकर विवि कुलसचिव को सूचित करना है। दरअसल,...