भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू ने हाल ही में राजभवन के निर्देश पर तीन विस्तार पटल की शुरुआत की थी। इसमें जेपी कॉलेज नारायणपुर, एमएएम कॉलेज नवगछिया एवं पीबीएस कॉलेज बांका शामिल हैं। तीनों कॉलेज का क्षेत्राधिकार कॉलेज तय कर दिया गया है। अब तय कॉलेजों के विद्यार्थी अपने विवि से जुड़ी समस्या का आवेदन संबंधित विस्तार पटल पर जमा कर सकते हैं। उन विस्तार पटल पर कर्मियों को भी तैनात किया गया है, जो विवि से आवेदन पेंडिंग का निपटारा कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। जेपी कॉलेज नारायणपुर विस्तार पटल पर जेपी कॉलेज नारायणपुर, एलएनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर एवं एसडी कॉलेज गौरीपुर के विद्यार्थी आवेदन जमा करेंगे। इस कॉलेज में जेपी कॉलेज नारायणपुर के रंजीत कुमार एवं शिवनंदन मंडल को तैनात किया गया है। एमएएम कॉलेज नवगछिया विस्तार पटल प...