भागलपुर, अप्रैल 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी बॉटनी विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक कुमार सिंह को अमेरिका में रिसर्च करने का मौका मिलेगा। उन्हें टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने फुल ब्राइट कैंपस रिप्रेजेंटेटिव (एफसीआर) के रूप में नामित किया है। इसकी अधिसूचना कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को जारी कर दी है। डॉ. विवेक ने बताया कि फुल ब्राइट कमीशन इन इंडिया द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा सभी विवि से एक शिक्षक का प्रस्ताव मांगा जाता है। उनके नाम को विवि ने फाउंडेशन को भेजा है। अब उन्हें 6 से 9 माह तक अमेरिका में रिसर्च का मौका मिलेगा। कुलपति सहित अन्य अधिकारी और शिक्षकों ने डॉ. विवेक को बधाई दी है। डॉ. विवेक ने बीएचयू, वाराणसी से पीएचडी की उपाधि ...