भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार से दूसरी मेधा सूची के अनुसार नामांकन शुरू हो गया है। सोमवार को दूसरी मेधा सूची प्रकाशित कॉलेजों द्वारा की गई थी। कॉलेजों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि जारी शेड्यूल के मुताबिक दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन करें। दूसरी सूची में शामिल विद्यार्थी 14 जून तक नामांकन करा सकेंगे। इसके लिए वे लोग कॉलेजों के ऑफिशियल वेबसाइट या संबंधित कॉलेज में जाकर मेधा सूची देख सकते हैं। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा है कि मेधा सूची के अनुसार नामांकन शुरू हो गया है। विवि द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक स्नातक की कक्षा एक जुलाई से शुरू करने का प्रयास विवि कर रहा है। एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने ...