भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के 10 कॉलेजों को इसी हफ्ते नियमित प्राचार्य मिल जाएंगे। राजभवन ने विवि को इसके लिए अनुमति दे दी है। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल मुख्यालय लौटेंगे। इसके बाद पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए अनुमति मिली है। टीएमबीयू को बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा 10 नियमित प्राचार्य मिले हैं। यह नियुक्ति राजभवन के नियमों के अनुरूप लॉटरी सिस्टम से होगी। इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। विवि के अधीन 12 अंगीभूत कॉलेज हैं। आयोग को टीएनबी लॉ कॉलेज छोड़कर 11 कॉलेजों के लिए रिक्ति भेजी गई थी। विधि कोटे से प्राचार्य के रूप में डॉ. वाणी भूषण का चयन किया गया है। इसके अलावा डॉ. संजय कुमार झा, डॉ. लक्ष्मी पांडेय, डॉ. निशा झा, डॉ. दीपा महतो, डॉ. सुधीर कुम...