भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित राजनीति विज्ञान विषय में कई विद्यार्थी टीएमबीयू के भी हैं। टीएमबीयू के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि उनके भी कई विद्यार्थी इसमें शामिल हैं। इसमें जयराम कुमार, शुभम कुमार और लालिमा सिन्हा शामिल हैं। डॉ. जयराम और डॉ. शुभम को मुंगेर विवि जबकि डॉ. लालिमा को एलएनएमयू विवि दरभंगा आवंटित किया गया है। तीनों टीएमबीयू में गेस्ट फैकल्टी भी रह चुके हैं। उन्होंने तीनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...