भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में गुरुवार को शिक्षक दिवस आयोजन किया गया। इस मौके पर इतिहास विभाग की अध्यक्ष प्रो.अर्चना कुमारी साह, विभाग के शिक्षक प्रो. अमरकांत सिंह, डॉ. आनंद कुमार झा, डॉ. राजशेखर, डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी, डॉ. राधिका मिश्रा, डॉ. मल्लिका मंजरी, डॉ.सोनी एवं डॉ अंजना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद सेमेस्टर तृतीय के छात्रों द्वारा सभी शिक्षकों को मोमेंटो, अंगवस्त्र और पौधे देकर सम्मानित किया। विभाग की छात्रा कुसुम, नुपुर ने कुलगीत गाया तो नूपुर एवं प्रतिभा स्वागत गीत गाया। जबकि मुस्कान, रिया और रागिनी ने मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी, वहीं कमल और साजन ने गुरु की महत्ता पर ओजस्वी भाषण दिया। इस मौके पर डॉ. आनंद कुमार झा, डॉ. राजेश आदि की मौजूदगी ...