भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का 48वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर टीएमबीयू प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। इस मौके पर टीएमबीयू के जहां 182 छात्रों को गोल्ड मेडल और स्मृति पदक राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ टीएमबीयू के 5117 छात्रों को डिग्री एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल का दावा है कि विश्वविद्यालय इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में छात्रों को गोल्ड मेडल, स्मृति पदक व डिग्री कुलाधिपति द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा कुलाधिपति द्वारा 5517 छात्रों के साथ-साथ पीएचडी हासिल करने वाले ...