भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू का स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य झंडोत्तोलन और समारोह विवि स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए तैयारी करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है। इसके लिए विवि की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विवि के अंतर्गत सात स्थानों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा। कुलपति आवास पर 10.00 बजे एवं विवि स्टेडियम में 10.30 बजे कुलपति प्रो. जवाहर लाल झंडोत्तोलन करेंगे। ओल्ड पीजी कैंपस में प्रभारी झंडा फहराएंगे। विवि बाल निकेतन में विवि स्वास्थ्य केंद्र में कुलसचिव, रविंद्र भवन (टिल्हा कोठी) में क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के निदेशक और विवि प्रेस में प्रेस मैनेजर को झंडा फहराने का निर्देश दिया गया है। कुलपति के अलावा अन्य लोग 9.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। इसको लेकर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को ...