भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा सोमवार से किया जाने वाला सामूहिक अवकाश कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से लेकर 13 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान कर चुके थे। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने बताया कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर विवि के रजिस्ट्रार से मिले। जहां उन्हें आश्वासन मिला है कि लंबित प्रमोशन, राज्यकर्मियों के बराबर सुविधा देने, बकाए का भुगतान आदि की मांग पूरी हो जाएगी। लिहाजा अब सामूहिक अवकाश का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...