भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के इंटर कॉलेज वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का विजेता मेजबान बीएन कॉलेज बना। जबकि टीएनबी कॉलेज उप विजेता बना। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बीएन कॉलेज ने टीएनबी कॉलेज को हरा दिया। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएन मंडल, मधेपुरा के कुलसचिव डॉ. अशोक कुमार ठाकुर थे। इस मौके पर कुलपति ने परिसर में पौधरोपण किया। कुलपति ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने हेतु उच्च शिक्षा संस्थानों में खेल संस्कृति का सशक्त विकास विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। कहा कि खेलों से अनुशासन, सौहार्द, टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। कुलपति ने आश्वासन दिया कि विव...