भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। राजभवन ने टीएमबीयू से पिछले दो वर्षों में प्राप्त पत्रों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विवि प्रशासनिक भवन के सभी विभागों के अधिकारियों, एसओ और अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बारी-बारी से सभी सेक्शनों में मिले पत्र के बारे में जानकारी ली। समीक्षा बैठक में कुलपति को जानकारी दी गई कि स्थापना शाखा एवं पेंशन शाखा में अब तक राजभवन से कुल 31-31 पत्र, कॉलेज इंस्पेक्टर कार्यालय में दो, एनएसएस कार्यालय में 13, सीसीडीसी कार्यालय में 11, अकाउंट से जुड़े छह, क्लेम के सात, रिसर्च सेक्शन में तीन, लीगल के तीन, एस्टेट से जुड़े दो और इंजीनियरिंग सेक्शन में 11 पत्र आए हैं। हालांकि कुछ अधिकारी और कर्मचारी पूरी तैयारी और सूचना के साथ मीटिंग में नहीं आए थे ...