प्रयागराज, अगस्त 5 -- फाफामऊ। मलाक हरहर महरूडीह स्थित टीएमपीएस इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को पद ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें विद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों और हाउस कैप्टन को उनके पदों की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि स्कूल की चेयरमैन प्रिया मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को बैज और सैश पहनाकर शपथ दिलाई। स्कूल के प्रधानाचार्य वी मैसी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। समारोह में मुख्य रूप से निदेशक कीर्ति मल्होत्रा, हेड ब्वॉय आयुष वर्मा, हेड गर्ल सराह दीक्षित, वाइस हेड ब्वॉय रवि भारतीय, वाइस हेड गर्ल श्रुति प्रजापति, रेड हाउस कैप्टन आंचल यादव, ब्लू हाउस कैप्टन सौम्या द्विवेदी, येलो हाउस कैप्टन सोनिया यादव, ग्रीन हाउस कैप्टन शांतनु यादव, स्पोर्ट्स कैप्टन समीक्षा यादव सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...