रामगढ़, सितम्बर 15 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा ने वेस्ट बोकारो में बहुत ही सुंदर टाटा मेन हॉस्पीटल (टीएमएच) बनाया है, देखकर बहुत खुशी हुई। टीएमएच एक छुपा हुआ रुस्तम है, जहां अच्छे डॉक्टर हैं अच्छे अस्पताल हैं और हर सेवा उपलब्ध है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने अपने आवास पर हिन्दुस्तान के साथ विशेष वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि टीएमएच जैसे अस्पताल का क्षेत्र में प्रचार होना बेहद जरुरी है। जिससे लोग यहां आएं और लोगों का वाजिब दर पर इलाज हो सके। अगर यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर प्राइवेट अस्पतालों में दो-चार हजार देना पड़ रहा है तो यहां 650-800 रुपए में यहां कमरा मिल सकता है। इसका प्रचार क्षेत्र में होना भी एक बड़ा विषय है। उन्होंने बताया कि टाटा प्रबंधन के लोगों से मैंने कहा है कि कि क्षे...