जमशेदपुर, जून 28 -- जमशेदपुर। टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में शनिवार को एक 82 वर्षीय मरीज की मौत के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई।मृतक हरिशंकर प्रसाद गुप्ता को पैर की हड्डी टूटने के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, लेकिन उस समय उन्हें देखने के लिए कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। शनिवार को हालत और बिगड़ी और उल्टी के बाद उनकी मृत्यु हो गई।घटना के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद स्टाफ से नाराजगी जताई और कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि स्थिति को बिगड़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने हस्तक्षेप कर परिजनों को शांत करा...