जमशेदपुर, मई 17 -- टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग स्टाफ की अटूट निष्ठा और सेवा भावना को सम्मानित करने के लिए एक सप्ताह तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम हमारी नर्सें, हमारा भविष्य: नर्सों की देखभाल से मजबूत होती है अर्थव्यवस्था रही, जो नर्सों की भूमिका को सिर्फ स्वास्थ्य सेवा तक सीमित नहीं मानती, बल्कि उन्हें समाज और अर्थव्यवस्था के विकास में भी अहम भागीदार मानती है। सप्ताहभर चले आयोजनों का मुख्य आकर्षण एक विशेष समारोह रहा, जिसकी अध्यक्षता टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरा रामम ने की। इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, यूनियन के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के एचओडी, वरिष्ठ अधिकारी और टीएमएच की नर्सिंग स्टाफ सहित कुल 850 से अधिक प्रतिभागियों ने सह...