जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) जमशेदपुर में बुधवार को मरीजों की देखभाल और आगंतुकों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से कई नई और उन्नत सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। टीएमएच सभागार में आयोजित समारोह में नवीनीकृत नर्सरी, नई कैंटीन, ऑनलाइन इन-पेशेंट भुगतान प्रणाली, सिंगल प्वाइंट एडमिशन काउंटर और आईसीआईसीआई बैंक एटीएम सुविधा की शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डीबी सुंदरा रामम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, जबकि टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत नवीनीकृत नर्सरी और सेवर कैफे कैंटीन के उद्घाटन से हुई, इसके बाद अन्य सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। नई ऑनलाइन आईपी भुगतान प्रणाली के जरिए मरीज और उनके परिजन अब द...