जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने स्थापना के मात्र 20 महीने में 500 से अधिक ओपन सर्जरी कर कामयाबी हासिल की है। टीएमएच में वैस्कुलर सर्जरी की शुरुआत जनवरी 2024 में हुई थी, जिससे यह अस्पताल झारखंड का पहला ऐसा संस्थान बना, जहां इतनी उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। एमसीएच (वैस्कुलर सर्जरी) की डॉ. प्रशांत रमन के नेतृत्व में शुरुआत की गई थी। आज यह उन रोगियों को संपूर्ण उपचार उपलब्ध करा रहा है, जिन्हें पहले ऐसे इलाज के लिए टियर-1 शहर में रेफर करना पड़ता था। विभाग ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अनेक उन्नत प्रक्रिया शुरू की हैं, जिनमें ट्रॉमा और क्रिटिकल लिम्ब इस्केमिया के लिए पेरिफेरल वैस्कुलर बाइपास, जटिल शिरा रोगों के लिए लेज़र एब्लेशन, गुर्दे की खराबी से जूझ रहे मरीजों के लिए हेमोडायलिसिस ए...