जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील ने उलियान डिस्पेंसरी को स्थायी रूप से बंद कर दिया। बुधवार को प्रबंधन ने इस आशय का नोटिस जारी कर दिया गया। नोटिस में कहा गया है कि यह डिस्पेंसरी 15 दिसंबर से स्थायी तौर पर बंद कर दिया जायेगा। कर्मचारियों के लिए कदमा और सोनारी टीएमएच क्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। प्रबंधन ने दोनों क्लीनिक का पता भी जारी किया है। उल्लेखनीय है कि प्रबंधन ने इस डिस्पेंसरी में कम मरीजों के आने का हवाला देते हुए टाटा वर्कर्स यूनियन के समक्ष इसे बंद करने का प्रस्ताव दिया था जिसपर यूनियन ने सहमति दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...