आरा, दिसम्बर 15 -- -वार्षिक ई पत्रिका का हुआ विमोचन, मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित आरा। निज प्रतिनिधि तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हरिगांव में सोमवार को महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव साकार : 4 का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय एवं मैनेजमेंट कमेटी के सम्मानित सदस्य ई धीरेंद्र सिंह, रमाकांत चौबे और रवि कुमार की ओर से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्राचार्य डॉ राहुल ने स्वागत भाषण के बाद सत्र की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों, परीक्षाफल, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। चेयरमैन डॉ. कृष्ण मुरारी अग्रवाल का जन्मदिवस भी मनाया गया, जिससे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम ...