आरा, नवम्बर 13 -- आरा, निज प्रतिनिधि। तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव, आरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सरदार @150 यूनिटी मार्च 2025 का सफल आयोजन पांच से 13 नवंबर तक किया गया। समापन के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रशिक्षुओं एवं छात्र और छात्राओं में राष्ट्रीय भावना आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की चेतना जागते हैं। आयोजन के अंतर्गत निबंध, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, योग एवं स्वास्थ्य सत्र और स्वदेशी मेला जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए। सभी गतिविधियां सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों, एकता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रसेवा को केंद्र में रखकर संपन्न की गईं। प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से ...