आरा, नवम्बर 29 -- आरा। निज प्रतिनिधि। तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव में 25 से 29 नवंबर तक आयोजित देशी खेल महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ। पांच दिनों तक चले इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न देशी और पारंपरिक खेलों में उत्साहपूर्ण भागीदारी की। समापन समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने कहा कि देशी खेल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की जीवंत धरोहर हैं। ऐसे आयोजन छात्रों में टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और शारीरिक स्फूर्ति का विकास करते है। इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि देशी खेलों का संरक्षण आवश्यक है, क्योंकि ये खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व और साम...