भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी लॉ कॉलेज के सांस्कृतिक परिषद द्वारा सोमवार को कॉलेज में साक्षरता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि 2011 के आंकड़े के अनुसार, हमारे देश की 82 प्रतिशत आबादी साक्षर है। लॉ विभाग की प्रो. सुनीता कुमारी ने कहा कि लोग अब पढ़ाई-लिखाई की अहमियत समझ रहे हैं, लेकिन क्या जीवन मूल्यों को लेकर भी वे उतने ही संजीदा हैं। विधि के छात्र गौतम कुमार, रोशन, निधि, अभिषेक, जस्सु, सुमन, भाव्या, सोनी, राजतिलक, चंद्रकांत, मयंक, शशि, गौतम आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...