भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी लॉ कॉलेज में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों द्वारा डांस किए जाने के मामले में टीएमबीयू प्रशासन ने एक्शन लिया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ गुरुवार को शोकॉज करते हुए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। चर्चा है कि टीएनबी लॉ कॉलेज प्रशासन ने भी उन शिक्षकों के खिलाफ शोकॉज जारी किया है, जिन्होंने शिक्षक दिवस समारोह पर डांस किया था। इस बाबत टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार को विवि को जवाब भेजा जायेगा। गौरतलब हो कि शिक्षक दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज की छात्र-छात्राएं ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसी दौरान कॉलेज के कुछ...