भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज गुरुवार को हो गया। इस मौके पर महाविद्यालय रासेयो के तीनों इकाइयों के करीब 160 स्वयंसेवकों का पंजीकरण किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एसएन पांडे ने इस मौके पर कहा कि विशेष शिविर के प्रभारी रासेयो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. जैनेंद्र कुमार रहेंगे। शिविर का समापन एक मार्च को होगा। वहीं शिविर के सफल संचालन के लिए स्वयंसेवकों की अलग-अलग टीम बनाई गई है। जिसमें ऋषभ कुमार, शिवम कुमार, शिव रंजन कुमार, विष्णु दास, लक्ष्मण कुमार, नावेद अंसारी, दीपू कुमार, आयुष राणा, आनंद कुमार, आयुष यादव, सुमित कुमार, दिलखुश कुमार, राधिका कुमारी, संध्या प्रिय, निधि प्रिय आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन...