भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के जूलॉजी विभाग में शुक्रवार को एक ट्रस्ट की ओर से टॉपर छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पिछले वर्ष 2024 में जूलॉजी की टॉपर छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। रामस्वरूप विश्वनाथ मेमोरियल अवार्ड से छात्रा पेटल को सम्मानित किया गया। जबकि आशना अयूब को गीता अंजनी गर्ल्स मेरिट मेडल से गीता श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रभारी इंचार्ज डॉ. संजय कुमार झा थे। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमें लक्ष्य के साथ काम करना चाहिए, तभी उसकी पूर्ति होती है। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. फारूक अली और डॉ. केसी मिश्रा थे। प्रो. अली ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जूलॉजी विषय में असी...