भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के हिंदी विभाग के कार्यालय में मंगलवार को शिक्षक और कर्मी दोपहर में बाल-बाल बच गए। दरअसल, कार्यालय में छत का जर्जर मलबा टूटकर अचानक गिर पड़ा। उस समय पास में ही कुछ शिक्षक मौजूद थे। संयोगवश टुकड़ा कुछ दूरी पर गिरा, अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। टुकड़ा गिरने के बाद सभी लोग कक्ष से बाहर निकल गए। उन्हें इस बात का डर था कि कहीं और टुकड़ा न गिर जाए। वहीं घटनाा की सूचना पाकर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे के जर्जर हिस्से को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...