भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू का 48 वां दीक्षांत समारोह फरवरी के अंत या मार्च में होना संभावित है। आयोजन टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि राजभवन से अभी दीक्षांत समारोह की तिथि आनी बाकी है। दरअसल, भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है। अनुमान है कि इसके बाद ही समारोह की तिथि जारी हो सकती है। फिर भी विवि स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान आएंगे। राजभवन से अभी तिथि तय कर नहीं भेजी गई है। उन्होंने कहा कि यदि हवाई मार्ग से कुलाधिपति आते हैं तो टीएनबी कॉलेज में भी हैलीपैड बनाने को लेकर प्रशासन को विकल्प दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि परीक्षा व...