भागलपुर, नवम्बर 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में ऐसे शिक्षक और कर्मियों को कॉलेज प्रशासन ने सरकारी क्वार्टर खाली करने का मंगलवार को आदेश दिया है, जो सेवानिवृत्ति के छह माह बाद भी जमे हुए हैं। उन्हें कॉलेज प्रशासन ने नोटिस देते हुए कहा है कि यदि वे क्वार्टर खाली नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही प्रशासनिक सहयोग से उन्हें खाली कराया जाएगा। टीएमबीयू के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। प्राचार्य डॉ. दीपो महतो ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि सरकारी आवास खाली कर अविलंब चाबी को कार्यालय में जमा करा दें। साथ ही बिजली बिल को भी अप टू डेट कर कार्यालय को जानकारी दें। जिन्हें नोटिस दिया गया है, उनमें इतिहास के शिक्षक डॉ. दयानंद राय, भौतिकी के शिक्षक डॉ. उमाकांत प्रसाद, जूलॉजी के शिक्षक ...