भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में सात से नौ फरवरी तक समाजशास्त्रियों का राष्ट्रीय स्तर पर जमघट लगेगा। दरअसल बिहार सोशियोलॉजिकल सोसाइटी का तीसरा राष्ट्रीय कांफ्रेंस सेमिनार का आयोजन तय हुआ है। गुरुवार को कॉलेज के प्रशाल में ब्राउजर विमोचन कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन टीएनबी और मारवाड़ी कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से हो रहा है। मंच संचालन निर्लेश कुमार ने किया। कांफ्रेंस के संयोजक डॉ. संगीत कुमार जबकि आयोजन सचिव निर्लेश कुमार हैं। आयोजन सचिव ने बताया कि कांफ्रेंस में देश के जाने-माने समाजशास्त्री जेएनयू के प्रो. आनंद कुमार मुख्य वक्ता होंगे। इस मौके पर शोधकर्ता, छात्र और फेकल्टी मेंबर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। ब्राउजर विमोचन कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्...