भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के मुख्य भवन में मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल पहुंचे। उन्होंने कॉलेज निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों के हॉल की बुरी स्थिति देखी। शिक्षकों ने उन्हें कहा है कि बारिश होने पर छत से पानी टपकता है। महिला शिक्षकों के लिए बाथरूम तक नहीं है। इसको लेकर तत्काल कुलपति ने विवि इंजीनियर और प्रोफेसर इंचार्ज को जीर्णोद्धार का निर्देश दिया। इंजीनियर ने आश्वस्त किया है कि 1 जुलाई तक कमी को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं शिक्षकों द्वारा पूर्व में ही परीक्षा के दौराना परीक्षा ड्यूटी वाले शिक्षकों के लिए समय परिवर्तन की मांग की गई थी। उसे कुलपति ने मान लिया है। कुलपति ने कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज से कहा है कि केवल परीक्षा के समय बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के समय में बदलाव होगा। यह सभी कॉलेजों में लागू होग...