भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एनएसएस की तरफ से आयोजित विशेष शिविर में विज्ञान दिवस मनाया गया। सत्र की शुरुआत करते हुए बीएन कॉलेज के शिक्षक अंबिका कुमार ने प्रदूषण के वन्य जीवन पर प्रभाव पर व्याख्यान दिया। सभी इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. श्वेता पाठक, अजीत कुमार, चंदन कुमार और जैनेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों से डॉ. अंबिका के सुझाव को अपने जीवन में अपनाने को कहा। दूसरे सत्र में सुमन कुमार ने अपने विचार रखे। तीसरे सत्र में राजीव कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को विज्ञान दिवस की उत्पत्ति, उसके उत्पत्ति के कारण, और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्वयंसेवकों को जागरूक किया और उन्हें पोषित गांव व अपने मोहल्ले में जागरूकता फैलाने की सलाह दी। सदर अस्पताल के चि...