भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिये गये व्याख्यान के उपलक्ष्य में गुरुवार को टीएनबी के प्रशाल में विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया। कॉलेज के इतिहास विभाग व एनएसएस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के डॉ. विजय कुमार वर्मा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपो महतो, इतिहास विभाग के हेड डॉ. रविशंकर चौधरी, केमिस्ट्री विभाग के हेड राजीव कुमार सिंह व डॉ. अरुण कुमार ठाकुर ने किया। कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को विवेकानंद द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों को अमल में लाने की सलाह दी। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविशंकर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने 1890 ई. में भागलपुर आये थे। अपने गुरु भाई अखंडानंद के साथ भागलपुर आकर व...