भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएबनी कॉलेज में मानवाधिकार और समकालीन चुनौतियां विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विवि के सिंडिकेट सदस्य डॉ. मुश्फिक आलम ने मानवाधिकारों की उत्पत्ति व उनके राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं भाषण प्रतियोगिता में सुप्रिया, अमित कुमार व सौम्या प्रीत ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा नौशाद करीम और पायल कुमारी ने चतुर्थ एवं पंचम स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी व डॉ. नवनीत कुमार रहे। वहीं इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपा महतो, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. जैनेंद्र कुमार, डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ एस. खालिक, डॉ. राधा आदि की मौजूदगी रही।

ह...