भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज परिसर में एक बार फिर से कॉलेज अवधि में छात्राओं से लेकर शिक्षकों तक की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, कॉलेज अवधि में बाहरी तत्वों का परिसर में दखल बढ़ गया है। जो कॉलेज में हर रोज विवाद का रूप ले रहा है। कॉलेज की लाइब्रेरी के बाहर सहित अन्य मैदानों में दिनभर गैर विद्यार्थियों की खेल सहित अन्य गतिविधियां होती हैं। कई बार मैदान के आसपास वाले विभागों के पुरुष और महिला शिक्षक चोटिल हुए हैं, साथ ही कॉलेज में छेड़खानी की वारदात हुई है। इसको लेकर अब कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। कई बार बाहरी लोगों को कॉलेज के समय परिसर में आकर गतिविधियां करने से मना किया गया, लेकिन वे लोग नहीं माने। दो दिन पूर्व भी एक शिक्षिका चोटिल हुई, जब कॉलेज के लोगों ने विरोध किया तो ...